समग्र का आधार से ekyc इस लिंक के माध्यम से करे – एसडीएम नितिन टाले
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ आम जन को शासन की योजना का लाभ सीधे मिल सके लाइन में खड़ा न होना पड़े ओर इन सभी योजनाओं को घर बैठे कैसे हम खुद पा सके इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम जन में एक लिंक साझा की जा रही है ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले ने जानकारी देते हुए बताया की जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश पर आमजन समग्र आईडी को आधार एवं अपने खाते से लिंक कर सकता है जिसके लिए कही भी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है ।
उन्होंने बताया की इस लिंक की मदद से समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी, सदस्य आईडी से+ परिवार आईडी से +परिवार सदस्य आईडी,+ मोबाइल नंबर से जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट की जानकारी, समग्र में परिवार / सदस्य का पंजीकरण किया जा सकेगा इसके लिए https://samagra.gov.in/Default.aspx परिवार को पंजीकृत करें ।