बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक ने सिमाला प्रसाद ने किए जिले में थोकबंद तबादले
बैतूल – बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा जिले के कई थानों के थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया ।
जिसमें निरीक्षक थाना प्रभारी आमला सुनील लाटा को मुलताई थाने का प्रभार, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष पर्दे को आमला थाने का प्रभार, थाना प्रभारी साईखेडा रत्नाकर हिंग्वे को कोतवाली का प्रभार, थाना प्रभारी बैतूल बाज़ार आदित्य सेन को सारणी थाना प्रभारी, कार्यवाहक निरीक्षक अलिभानसा मर्सकोले को कोतवाली से थाना प्रभारी बैतूल बाजार, निरीक्षक अनुराग प्रकाश थाना प्रभारी यातायात से थाना प्रभारी बोरदेही, कार्यवाहक निरीक्षक विजयराव माहोरे थाना मुलताई से थाना प्रभारी यातायात, कार्यवाहक निरीक्षक एआर खान को थाना कोतवाली से थाना प्रभारी चोपना, कार्यवाहक निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा को महिला सेल से गंज थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक राहुल रघवंशी को थाना मुलताई से थाना प्रभारी साईंखेड़ा, कार्यवाहक उपनिरीक्षक कमलेश रघुवंशी को थाना आठनेर से थाना मुलताई, उप निरीक्षक आदित्य करदाते को थाना कोतवाली से थाना आठनेर, सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र वर्मा को थाना आमला से चिचोली किया गया ।