पिपरिया तहसील के छोटे से गांव मुडियाखेड़ा से नवोदय विद्यालय में लगातार चौथे वर्ष एक और बिटिया समीक्षा चौधरी का चयन
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ दिव्य ज्योति कान्वेंट स्कूल सॉडिया की कक्षा 5 वीं की छात्रा समीक्षा चौधरी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में हुआ हैं, समीक्षा ने जिले की कुल 50 सीटों में कठिन परिश्रम के बाद यह सफलता अर्जित की हैं, वह केशव चौधरी एवं श्रीमति सुमन चौधरी की बेटी हैं और सरोब चौधरी की पोती हैं, समीक्षा ने सफलता का श्रेय माता-पिता और राधेश्याम पटेल (शिक्षक) को दिया है ।
इन लगातार होते चयन से पूरे गाँव में खुशी और उल्लास का माहौल हैं और बेटियों के प्रति सोच में भी बदलाव आया हैं ।