
तनाव मुक्ति हेतु हार्टफुलनेस ध्यानोत्सव का आयोजन 9,10 व 11 को
पिपरिया – हार्टफुलनेस संस्था द्वारा पिपरिया शहर में तीन दिवसीय ध्यान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन दिनांक 9 – 10 व 11 नवंबर को होगा ।
इसमें स्थानीय प्रशिक्षण के अलावा प्रदेश के अन्य प्रशिक्षक तीन दिवस तक जिज्ञासुओं को ध्यान का प्रशिक्षण देंगे।
यह प्रशिक्षण पंचतारा पैलेस पचमढ़ी रोड पिपरिया में प्रतिदिन दो सत्रों में प्रातः 8 से 9:30 बजे एवं सांय 4 से 5:30 बजे तक आयोजित किया गया है ।
जिससे शहर के व्यवसायी, गृहणियां, नौकरीपेशा व्यक्ति, विद्यार्थी, शिक्षक आदि सुविधानुसार समय पर इसमें शामिल हो सके।
प्रशिक्षण में तीन दिन अलग अलग प्रायोगिक अभ्यास कराया जायेगा, तीनो दिन का अभ्यास करने के उपरांत प्रशिक्षित जिज्ञासु प्रतिदिन अपने घर पर ही इसका अभ्यास कर सकते हैं। इससे एक ओर वह मन की शांति पा सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वयं के अंदर विद्यमान दिव्यता से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
इनका कहना है
हार्टफुलनेस ध्यान के कई लाभ हैं। इस अभ्यास से कार्य क्षमता एवं नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है, कठिन परिस्थितियों में उचित निर्णय लेने में आसानी होती है।
मदन सिंह रघुवंशी एस.डी.एम पिपरिया
इनका कहना है
हार्टफुलनेस ध्यान प्राचीन राजयोग पद्धत्ति पर आधारित है जिसे आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप परिष्कृत कर दिया गया है, इसमें प्राणाहुति के संमप्रेषण से व्यक्ति में आंतरिक परिवर्तन सहजता से आ जाते हैं ।