आमला में ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
आमला हवाईपट्टी के निकट बनने वाले ब्रह्माकुमारीज के सेवा केंद्र का भूमि पूजन दुर्गादास डी डी उइके के हस्ते संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र के इस शुभ अवसर पर आमला सेवा केंद्र पर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां पर विशेष रूप से बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद डीडी उइके ने कार्यक्रम में पहुंचकर शिव ध्वजारोहण किया और पूजा अर्चना की तथा भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बेतूल की प्रमुख बीके मंजू बहन सारणी क्षेत्र की संचालिका बीके सुनीता बहन जी आमला सेवा केंद्र प्रभारी बीके हेमलता बहन बीके नंदकिशोर भाई बीके तरुण भाई बीके पूर्णिमा बी के अर्चना विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक सहित ब्रह्मकुमारी से जुड़े हुए कई अनुयायियों ने भी हिस्सा लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डीडी उइके ने कहा कि ब्रह्म कुमारी समस्त आध्यात्मिक ऊर्जा के शक्तिशाली केंद्र है जहां से अखिल ब्रह्मांड में ऊर्जा प्रवाहित हो रही है परमात्मा शिव की छत्रछाया में हो रहे इस आयोजन में आने का सौभाग्य मिला इसके लिए ब्रह्मा कुमारीज बहनों का दिल से धन्यवाद करता हूं एवं निकट भविष्य में अति शीघ्र शिव बाबा का यह सुंदर भवन बनकर तैयार होगा ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं इस भवन में हर प्रकार की मेरी सहभागिता रहेगी यदि हम परमात्मा के कार्य में किसी भी प्रकार से सहयोगी बनते हैं तो यह हमारा परम सौभाग्य होता है इसे प्रभु की कृपा मानकर हमें उस अनुसार ही आचरण करना चाहिए ब्रह्मा कुमारीज बैतूल की प्रमुख बीके मंजू दीदी ने कहा कि यह ईश्वरीय कार्य है तथा सर्वशक्तिमान है परमात्मा हम बच्चों के माध्यम से अनेक श्रेष्ठ कार्य करवाते हैं और हम सभी का श्रेष्ठ भाग्य बनवा देते हैं उन्होंने सभी से इस पुनीत कार्य मे जुड़ने काआग्रह भी किया कार्यक्रम के अंत मे सभी को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे आमला में इस प्रकार का अध्यात्मिक केंद्र खुलने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा कार्यक्रम में स्थानीय लोगो मे डॉ बी पी चौरिया,ओमप्रकाश मालवीय,मनोज विश्वकर्मा,संजय साहू,अनिल पटेल सोनी देवेंद्र राजपूत हेमंत गुगनानी राजेश पंडोले शोभा देशमुख आरती पाटिल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।सुबह सुबह मंत्र उच्चारण से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।