
विकास कार्य में प्रगति मगर ठेकेदार कर रहा लापरवाही सड़क निर्माण में फिर एक वाहन फंसा बड़ी दुर्घटना टली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य को अनदेखा नहीं किया जा सकता मगर विकास कार्य में ठेकेदार की लापरवाही लगातार सामने आ रही है ।
मामला पिपरिया पचमढ़ी रोड़ का है यहां आए दिन बड़े वाहन सड़क निर्माण के दौरान डिवाइडर के लिए छोड़ी गई नाली का शिकार बनते देखे जा रहे है ।
शनिवार शाम एक पिक अप वाहन भी इसी लापरवाही की भेंट चढ़ गया गनीमत से कोई बड़ी दुर्घटना देखने नहीं मिली स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत और हाइड्रा की मदद से पिक अप वाहन को सड़क पर लाया गया, जिसके लिए गाड़ी मालिक ने 1500 रुपए का भुगतान हाइड्रा वाले को दिए, इससे पूर्व भी ऐसी दुर्घटना देखने को मिल चुकी है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किया जाता है, मगर यहां ऐसा नहीं दिख रहा है आए दिन ऐसी दुर्घटना देखी जा रही है ।
नगरपालिका अध्यक्षा से इस विषय पर संज्ञान हेतु आग्रह किया गया है ।