अमृत सेवा समिति ने किया मातृ शक्ति का सम्मान*
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया/ अमृत सेवा समिति द्वारा अपनी परम्परानुसार विश्व महिला दिवस के अवसर पर अपनी सेवाओं के माध्यम से पीड़ित जनमानस की सेवा में सदैव कर्मशील और सेवाभाव से दायित्वों का निर्वहन करने वाली सभी मातृशक्ति का सम्मान किया जिसमें सिविल अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नैन्सी ,नर्सिंग स्टाप का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके साथ ही 8 मार्च 2023 को जन्मी सभी नवजात बेटियों एवं उनकी जन्मदात्री माताओं का सम्मान किया गया।
- इस अवसर पर पंडित जीवनराम शास्त्री,सुखदेव कालोटी,राकेश रघुवंशी,मनोज नगोत्रा,वीरेंद्र बहादुर सिंह,अमन वर्मा,गुलाब सिंह राजपूत,दीपक साहू,वीरेंद्र रघुवंशीश्रीमती उपिंदरजीत कौर कालोटी,,पूजा वर्मा,रेवांसी सिंह,सहित अमृत सेवक उपस्थित थे।