08 जुलाई को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा – 49 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 08 जुलाई गुरुवार को कोवेक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि गुरुवार को जिले में 49 केंद्रों, जिनमे 09 केन्द्रों पर कोवेक्सीन तथा 41 केन्द्रों पर कोविशील्ड का सेकंड डोज लगाया जाएगा, जिसमें 08 जुलाई की स्थिति में कोविशील्ड का पहला डोज 84 दिन व कोवेक्सीन का 28 दिन पहले लगवा चुके नागरिकों को सेकंड डोज लगाया जाएगा, ऐसे सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाकर अपना टीकाकरण पूर्ण कराएं ।

टीकाकरण केंद्रों मे पंजीयन टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके ।
नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय, फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं ।

इन केंद्रों पर लगाया जाएगा कोवेक्सीन का सेकंड डोज

कोवेक्सीन का सेकंड डोज टीकाकरण केंद्र शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 500, विंध्यवासिनी स्कूल रायपुर रोड मालाखेड़ी होशंगाबाद में 400, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाबई में 350, सेंट कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 300, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी में 300, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में 300, गाँधी स्कूल पिपरिया में 300, एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 300 एवं शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 300 इन केंद्रों पर लगाया जाएगा ।

इन केंद्रों पर लगाया जाएगा कोविशील्ड के सेकेंड डोज

कोविशील्ड के सेकंड डोज होशंगाबाद के अंतर्गत एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में 600, शासकीय बालक मिडिल स्कूल ग्वालटोली में 300, वर्कप्लेस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होशंगाबाद में 400, बाबई ब्लाक के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाबई में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरातवा में 200, पंचायत भवन ग्राम काजल खेड़ी में 150, पंचायत भवन सांगाखेड़ा कला में 150, पंचायत भवन ग्राम आरी में 150, शासकीय स्कूल सिरवाड़ में 200, डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र निमसाडिया में 200, शासकीय हाई स्कूल डोलरिया में 300, पंचायत भवन पवारखेड़ा में 200 , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुर्रा में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद में 200, इटारसी के अंतर्गत सेंट कॉन्वेंट स्कूल में 400, वर्क प्लेस रेलवे कॉलोनी इटारसी में 300, नूरउलहक़ पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में 300, त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 300, केसला ब्लाक के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सुखतवा में 200, शासकीय स्कूल सोमालवाड़ा में 200 , पंचायत भवन ढाबा कला में 200, पंचायत भवन मरोड़ा में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाँगना में 100, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 350, पंचायत भवन बाचावानी में 250, पंचायत भवन महुआ खेड़ा में 250, पंचायत भवन डांडिया परसवाड़ा में 250, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत केंट स्कूल पचमढ़ी में 200, सुभाष स्कूल पिपरिया में 300, आरएनए स्कूल पिपरिया में 300, पंचायत भवन हथवास में 150, पंचायत भवन रामपुर में 150, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत मंगल भवन सोहागपुर में 300, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला सेमरी हरचंद में 300, शासकीय बालक स्कूल शोभापुर में 300, पंचायत भवन रानी पिपरिया में 200, सिवनीमालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल सिवनीमालवा में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठरा में 250, शासकीय स्कूल शिवपुर में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बावड़िया भाऊ में 250 इस प्रकार कुल 13300 नागरिकों के टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोविशील्ड व कोवेक्सीन के सेकंड डोज हेतु कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जा रहे हैं ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129