नर्मदापुरम के 50 से अधिक विद्यार्थी और उनके शिक्षकों ने कंप्यूटर विभाग एवं प्रयोशाला का भ्रमण किया
नर्मदापुरम जिला
शासकीय गृहविज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में आज दिनांक 30/12/23 को शासकीय योजना के अंतर्गत इंडस्ट्रियल विजिट हेतु शासकीय एक्सीलेंस स्कूल नर्मदापुरम के 50 से अधिक विद्यार्थी और उनके शिक्षकों ने कंप्यूटर विभाग एवं प्रयोशाला का भ्रमण किया।
भ्रमण हेतु महाविद्यालय की सामाजिक हितों की प्रेरणास्रोत प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों हृदय से स्वागत करते हुए उन्हें नवप्रवर्तन के लिए उत्साहित किया। उन्होंने बताया कि भारत को विकसित बनाने के लिए नवप्रवर्तन ही सहायक सिद्ध होगा। नवप्रवर्तन के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रीकान्त दुबे ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस विजिट हेतु बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
कंप्यूटर विभाग के प्रभारी डॉ अरुण सिकरवार ने कहा कि वर्तमान में कंप्यूटर हम सभी के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। जहां प्रत्येक युवा का इससे परिचय आवश्यक है। विकसित भारत का स्वप्न सूचना और प्रौद्योगिकी ही पूर्ण करेंगे। जो विकास को तेज गति प्रदान करेगा।
9वीं से 12वीं के लगभग 60 से अधिक छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय से टीम मैनेजर के रूप में साधना देवड़े और सौम्या यादव ने महाविद्यालय के सभी विभागों और प्रयोगशालाओं एवं लेंग्वेज लेब का भ्रमण किया। साथ ही महाविद्यालय की बेस्ट प्रैक्टिसेज मशरूम उत्पादन, पोषण बगिया, निर्भया उद्यान, वर्मी कंपोज्ड आदि के उत्पादन को भी सराहा। नवप्रवतन के रुप में बहुउपयोगी इंटरएक्टिव बोर्ड का डेमो देखकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए स्वयं के विद्यालय में इसकी उपलब्धता हेतु इच्छा स्वयं के प्राचार्य को बताई। विद्यालय की छात्राओं ने 12वीं के बाद शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय में अध्ययन की इच्छा जताई।महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा टीम मेनेजर और विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया। इस विजिट में कंप्यूटर विभाग के शिक्षक आभा वाधवा, श्री शैलेंद्र तिवारी, श्री देवेन्द्र सैनी, श्रीमती प्रीति ठाकुर और सौम्या चौहान ने अपनी उपस्थिति दी।