बीच सड़क खड़ी बाइक हटाने पर मारपीट, युवक पर करीब 8 लोगों ने किया हमला _ गंभीर हालत में घायल नर्मदापुरम हुआ रिफर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ ग्राम मटकुली के पास सड़क पर खड़ी बाइक हटाने की मामूली बात पर करीब 8 लोगों ने कार सवार पर हमला कर दिया, जिससे शोभापुर निवासी युवक को गंभीर चोटें आई ।
बुधवार रात को करीब 10 बजे घायल को पिपरिया अस्पताल लाया गया यहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उसे नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया ।
पुलिस को दिए बयान में घायल युवक रोशन गौर ने बताया की वह कुछ साथियों के साथ ग्राम पिसुआ स्थित देनवा नदी घूम कर कार से वापस घर जा रहे थे तभी मटकुली के बीच बाजार में एक बाइक सवार सड़क पर खड़ा हुआ था बाइक सड़क किनारे हटाने की बात कही तो वह बहस करने लगा और एकदम से लट से हमला कर दिया इसके बाद और लोग आए और लाठी-डंडों सहित धारदार हथियार के साथ मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसमे करीब 8 लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश चौहान ने बताएं कि घायल को पिपरिया सरकारी अस्पताल लाया गया था यहां उसके प्रारंभिक बयान लिए हैं जिससे पता चला है कि करीब 8 अज्ञात लोगों द्वारा युवक से मारपीट की गई है, पूरे मामले को लेकर आरोपीयों की खोजबीन की जा रही है प्रारंभिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
बही सूत्रों की माने तो पुलिस के पास मारपीट करने वाले कुछ लोगो नाम आए है जिनको पकड़कर पूछताछ की जाएगी ।