एसडीएम एवं तहसीलदार फील्ड विजिट कर आंधी तूफान से हुए नुकसान के संबंध में रिपोर्ट दें : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह
नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं एवं समसामयिक विषयों पर विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने गत रात्रि को मौसम परिवर्तन से जिले में चली आंधी तूफान के कारण फसल नुकसान एवं अन्य किसी प्रकार की हानि के संबंध में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने क्षेत्र में फील्ड विजिट कर फसल नुकसान, एवं अन्य हानि के संबंध में रिपोर्ट दें।
होली एवं शब ए बारात पर्व को लेकर कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें। सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किए जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, रबी पंजीयन एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की भी विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ, एस एस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।