किसानों का शत प्रतिशत सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा मिले – राधा पटेल
प्राकृतिक आपदा का शीघ्र सर्वे करा कर ₹40000 प्रति हेक्टेयर मुआवजा दे सरकार - पुष्पराज पटेल
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
नर्मदा पुरम- विगत रात्रि को नर्मदापुरम जिले सहित प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बनी और नर्मदापुरम जिले में भी तेज हवा और बारिश के कारण गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है । जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सुधीर पटेल ने आज प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन दिया । अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सिवनी मालवा डोलरिया इटारसी केसला सहित संपूर्ण जिले में अचानक आई बारिश और आंधी में फसलों को बर्बाद कर दिया है जिसे आज किसान परेशान हैं उन्होंने कलेक्टर महोदय कोई सासरे का ज्ञापन दिया किसान फसल का शीघ्र सर्वे करा कर ₹40000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 70% मुआवजा किसानों को दिलाएं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहा कि महंगाई और कृषि उत्पाद के बढ़े हुए दामों से किसान पहले ही परेशान हैं और ऊपर से इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों की स्थिति खराब कर दी है मुआवजे के साथ कृषि बीमा का पैसा भी किसानों को शीघ्र उपलब्ध करवाएं प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया ने कहा कि इस आपदा में सरकार किसानों के विषय में सोचें उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है और आने वाली मूंग की फसल की तैयारी के लिए भी उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं रहेगा ऐसी स्थिति में किसानों की केसीसी का ब्याज सरकार माफ करें और आगामी फसल के लिए उन्हें क्रेडिट पर खाद और बीज उपलब्ध करवाएं नगर कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सैनी, कांग्रेस कृषि किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष कपिल यादव, संतोष दाऊ ने मांग की कि सरकार निष्पक्ष भाव से सर्वे करें और किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष तोमर दाऊ, विवेक श्रीवास्तव, विकास मौर्य, मोहन बैद्य अभिषेक गौर, पवन पटेल बृजेश पटेल, फैजान उल हक, गुलाम मुस्तफा, विजय मीना, राधेश्याम पटेल, सत्यम तिवारी, बलवीर सिंह चौहान विकास आर्य समेत अन्य सदस्य प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रहे ।