अभा महिला संगठन की मध्यांचल संयुक्त मंत्री बनी अनिता जावंधिया , अभा में लहराया प्रदेश का परचम, 30 से अधिक पुरस्कार प्राप्त किये
दीपेश पटेल विशेष संवाददाता
पिपरिया । मप्र पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक महिला संगठन की प्रदेशाध्यक्ष अनिता राजेश जावंधिया को अखिलभारतीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मध्यांचल की संयुक्त सचिव के लिये चयनीत किया। अभा माहेश्वरी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से मप्र में अपना परचम लहराने वाली अनिता जावंधिया ने अधिकांश इकाई में जिले में व घर घर पहुंच कार्य करते हुए अभा से 9 बार डायमंड व एक बार गोल्डन कैटेगिरी व अन्य 20 इनामों से नवाजा गया। 27 प्रदेशो में व जिला संभाग में मप्र का प्रमुख स्थान बनाया। यह उपलब्धियों के पीछे प्रदेश महिला संगठन के हर कार्यकर्ता को एक जुट रखने के कारण यह सफलता मिली। नागदा के राठी परिवार,ठेनी के जावंधिया परिवार का नाम रोशन करते हुए महिला संगठन की अग्रीम पंक्ति में अनिता जावंधिया ने मध्यांचल की संयुक्त सचिव बनकर सफलता हासिल की है। वही सेवाभावना से कार्य में जुटी हुई है। नवनिर्वाचित मध्यांचल की संयुक्त मंत्री अनिता जावंधिया ने कहा कि मध्यांचल में नये नये कार्य कर अभा में सेवा कार्य के लिये मध्यांचल का नाम पहचाना जावेगा। इस सफलता पर प्रदेशाध्यक्ष रंजना बाहेती,सचिव राजश्री राठी,आशा मालपानी,उर्मिला सादानी,गोपी तोषनीवाल,प्रतिभा झंवर,कल्पना गगरानी,कविता चांडक,अध्यक्ष अरूणा मूंदडा,सचिव पिंकी राठी,प्रचार मंत्री अंजू घुरका,हेमा मोहता,साधना घुरका,नीता मालपानी,किरण हुरकट,बीना मूंदडा सहित पदाधिकारी सदस्यों ने बधाईयां दी।
**********************************