
बीमा सुविधा कमीशन भुगतान नही तो 1 अगस्त से राशन दुकाने होंगी बंद
डेली ब्लास्ट,पिपरिया
कोविड 19 के बीच राशन दुकान संचालन से संक्रमण फैलने की आशंका है,शासन ने अब तक संचालकों का कमीशन भुगतान भी महीनों बाद नही किया है। इन मांगों को लेकर राशन दुकान संचालक लामबंद हो गए है। गुरुवार को सोशल डिस्टेंस के साथ राशन दुकान संचालकों ने तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मप्र राशन दुकान संचालक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश दुबे ने का कहना है कि चार से लॉक डाउन में शासन के आदेशानुसार उपभोक्ताओं को संक्रमण के खतरे के बीच राशन बांट रहे है शासन ने संक्रमण से बचने कोई संसाधान तक नही दिए है। दुकान संचालकों की जान खतरे में इसके लिए शासन को सभी का बीमा करना चाहिए इसके अलावा महीनों से राशन वितरण का कमीशन तक शासन ने भुगतान नही किया है। अन्य राशन दुकान संचालकों का कहना था कि न कमीशन न जान की सुरक्षा न संक्रमण रोकने संसाधान दिए जा रहे जबकि इन बिंदुओं पर लगातार शासन का ध्यान पूर्व में दिलाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। राशन दुकान संचालकों ने एक स्वर में कहा कि मांगे नही मानी गई या कोई ठोस आश्वासन शासन स्तर पर नही मिला तो 1 अगस्त से सभी दुकान संचालक राशन दुकान का संचालन नही करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, सचिव जामिन अली के हस्ताक्षर से एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।