अब सप्ताह भर कलमबंद रहेंगे अधिवक्ता न्यायायिक मेजिस्ट्रेड को सौपा ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर न्याय के लिए ज्ञापन दे चुके अधिवक्ता एक बार फिर अपने कार्य से विरत रहेंगे अब ये अवधि एक एक या दो दिन की नही बल्कि एक सप्ताह के लिए होगी
तहसील अधिवक्ता संघ पिपरिया के सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है ज्ञात हो की मुख्य न्यायाधीपति द्वारा 25 प्रकरणों को निपटाने के संबंध में अधीनस्थ न्यायालयों हेतु आदेश पारित किया गया है जिससे प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं में रोष है इस संबंध में अधिवक्ता संघ द्वारा पूर्व में भी मुख्य न्यायाधीपति को ज्ञापन प्रेषित करते हुए यह मांग की गई थी
परन्तु उक्त आदेश न ही वापिस लिया गया है और न ही उक्त संबंध में कोई कार्यवाही की गई है जिस कारण अधिवक्तागणों को न्यायालयीन कार्य में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिससे अधिवक्ता समुदाय में रोष व्याप्त है इसलिए दिनांक 06/03/23 से दिनांक 12/03/23 तक तहसील न्यायालय पिपरिया में नियत प्रकरणों में समस्त अधिवक्तागण, नोटरी अधिवक्ता सहित अपने-अपने न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे।