बढ़ती मंहगाई एवं गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
मुलताई। प्रभात पट्टन में कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे और जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष कमल नागले के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमे ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हमेशा झूठे वादे करते है।
आज पूरे देश से कारगिल युद्ध का टैक्स हटा दिया गया है, लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार आज भी कारगिल का टैक्स वसूल कर रही है।
धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवम बस स्टैंड के मुख्य मार्ग पर खाली गैस सिलेंडर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया।
जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय नजर आया। वही धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष विजय बंजारे, महिला जनपद सदस्य सरस्वती नागले सहित जिले से आए अन्य कांग्रेसी नेताओं की उपस्तिथि में भारत की राष्ट्रपति के नाम बड़े एलपीजी गैस के दामों,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कर्जा माफी जैसे मुद्दों को लेकर नायब तहसीलदार प्रभात पट्टन को ज्ञापन सौंपा गया।