ग्राम रिछेड़ा में भगवान शिव शंकर की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव पुराण का आयोजन
पिपरिया। शहर से सटे ग्राम रिछैड़ा में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है । दिनांक 26/02/2023 से चल रहे इस आयोजन का समापन 04/03/2023 दिन शनिवार को किया जाएगा ।
स्व.मंशाराम पटवा की स्मृति में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव महापुराण कार्यक्रम में 5 मार्च को पूर्ण आहुति एवं भंडारे महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसमें सभी धर्म परायण जनता सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम की शुरुआत से ही कथावाचक सुदामा प्रसाद शर्मा बुधनी ने भगवान शिव के जीवांत का संक्षिप्त वर्णन बड़े ही सरल एवं संगीतमीय रूप से श्रद्धालुओं का रस पान कराया पंडित ओम प्रकाश शास्त्री के द्वारा महायज्ञ का आयोजन कर इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस आयोजन में सोमवार को जलाधिवास मंगलवार को अन्नाधिवास,बुधवार को फूल फल वास, गुरुवार को मृष्ठानिवास एवं शुक्रवार को वस्त्राधिवास एवं स्यानावास कराया गया इसके बाद सहत्रकल्पशादी स्नान एवं नगर भ्रमण व प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन किया गया इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में कथा व्यास सुदामा प्रसाद शर्मा बुधनी वाले ,मनोज शर्मा ,यज्ञाचार्य-ओमप्रकाश स्वामी रिछैड़ा नंदकिशोर स्वामी नीतेश दुबे ,गोपाल कृष्ण शास्त्री,सोनू पाठक ,मोनू स्वामी ,कार्तिक मिश्रा का विशेष योगदान रहा।