सीएम राइज स्कूल में मुख्यमंत्री कप 2022 का हुआ शुभारंभ बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
शासकीय सीएम राइस स्कूल पिपरिया में आज मुख्यमंत्री कप 2022 का शुभारंभ किया गया पहले दिन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना विशेष हुनर दिखाकर अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया आयोजन के पहले दिन फुटबॉल प्रतियोगिता में पचमढ़ी क्लब विजेता रहा तो वहीं उप विजेता के रूप में एकता फुटबॉल क्लब ने सिक्का जमाया वहीं बालिका वर्ग में एकता फुटबॉल क्लब विजेता रहा खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में एमसीएस स्टार विजेता रहा तो वही बीईएमएस पिपरिया उप विजेता घोषित किए गए इसी कड़ी में बालिका वर्ग में बी आई एस विजेता रहा तो बीईएमएस उपविजेता रहा कबड्डी वर्ग में बालक वर्ग की टीम में नगरीय स्कूल हथवांस ने जीत दर्ज की तो उपविजेता के रूप में गोल्डन क्लब बीजनवाड़ा ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इसी के साथ बालिका वर्ग में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया विजेता रहा कार्यक्रम आज मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष नीना नागपाल, कुसुमलता पटेल, अरविंद राय, अर्चना साहू, नीलम पचौरी, मार्शल बम्होरिया,कुसुमलता पालीवाल, रत्ना केवट, सरस्वती कोरी, अल्पना श्रीवास्तव संस्था प्राचार्य, एसएस ठाकुर वरिष्ठ विख्याता, अनीता श्रीवास्तव मौजूद रहे। तो वही निर्णायक के रूप में अरविंद कुमार शर्मा, राशिद शाह, मुकेश चौधरी, संतोष यादव, हिमांशु त्रिवेदी, उदित पटेल, राज ठाकुर, अभिषेक पटेल, शिवम पुरबिया, शिवानी विश्वकर्मा, रश्मि वर्मा, शिवा रैकवार, हिमांशु कहार युवा समन्वयक प्रीतम सिंह पूर्विया खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अपना विशेष योगदान देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।