
पचमढ़ी रोड डोकरीखेड़ा के पास हुआ बाइक हादसा दो गंभीर दो घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रविवार को पिपरिया पचमढ़ी रोड ग्राम डोकरीखेड़ा के पास बाइक हादसे की खबर प्रकाश में आई है जिसमें दो लोगों को गंभीर चोट एवं दो को मामूली चोट आना बताया गया है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि पचमढ़ी रोड डोकरीखेड़ा के पास दो बाइक आपस में टकरा गई हैं सूचना पर तुरंत 100 डायल एवं आपातकालीन 108 एम्बूलैंस ने मौका स्थल पहुंच घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया है ।
बताया गया है कि एक बाइक पिपरिया की ओर तो वहीं दूसरी बाइक छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी दोनों बाइक चालक ने आमने-सामने से एक दूसरे को टक्कर मार दी जिसमें विजय और विनोद को काफी गहरी चोट आई है जिन्हें पिपरिया शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर कर दिया है उक्त मौका स्थल पर आपातकालीन वाहन के चालक अमोल कुशवाहा और इएमटी विनीत मालवीय के साथ स्टेशन रोड थाना पिपरिया की डायल 100 के चालक मनमोहन सिंह गुर्जर एवं प्रधान आरक्षक साजिद अली ने घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया घायलों में विजय पिता श्याम, असलम पिता सलीम निवासी सोहागपुर, हेमकरण पिता भूरा, विनोद पिता कंछेदी ठाकुर निवासी केवलारी जिला छिंदवाड़ा बताए गए है मामले में जांच जारी है ।