
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये नर्मदापुरम रग्बी टीम का हुआ चयन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम द्वारा पिपरिया के सीएम राइज आरएनए स्कूल ग्राउंड पर आज सुबह 8 बजे से रग्बी खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई जिसमें सोहागपुर, बाबई, नर्मदापुरम ओर पिपरिया विकासखंड के खिलाड़ियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया ।
जिला रग्बी संघ नर्मदापुरम के सचिव सचिन पुर्विया ने बताया कि चयनित खिलाड़ी मध्यप्रदेश रग्बी संघ द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में 3 से 5 अप्रैल 2025 तक एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल में नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
चयन ट्रायल्स में अंडर 18 बालक, बालिका एवं सीनियर वर्ग में महिला, पुरूष वर्ग के 48 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे चयन प्रक्रिया में समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण प्रीतम सिंह पुर्विया, राष्ट्रीय खिलाड़ी निशा ठाकुर, अतुल धुर्वे, डॉली मीना, अफसा खान उपस्थित रहे ।
चयनित खिलाड़ियों को जिला रग्बी संघ के अरविंद शर्मा, डॉ आशीष चटर्जी, डॉ शैलेन्द्र मालवीया, श्रीमती नीलम पचौरी, मनोज नागोत्रा, संदीप शर्मा, प्रीतम सिंह पुर्विया, गोल्डी नागवंशी, बबलू साहू, शेख जावेद, अभिषेक श्रोती, अतुल परसाई, रजत सोनी, हिमांशु त्रिवेद्वी, राजेश मांझी और लकी अहिरवार ने बधाई दी ।