पिपरिया पुलिस का परीक्षार्थियो एवं अभिभावकों के लिए संदेश
दीपेश पटेल विशेष संवादाता
पिपरिया पुलिस की सभी परीक्षा देने वाले बच्चों के परिजनों से अनुरोध किया गया है। पढ़ाई का ज्यादा तनाव न लेवे न ही माता पिता की बांतों का बुरा माने लगन पढ़ाई परीक्षा के समय बच्चेचो पर अधिक प्रेसर रहते हैं इसलिए अभिभावक भी ध्यान दें छोटे छोटों पर नाराज न हो निराशा में निराशा है तो ये बातें उन्हें प्रेरित करती हैं।
बोर्ड के अलावा अन्य अंकों की परीक्षा शुरू होती है, आपके बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए बढ़ावा देते हैं, उस पर पढ़ाई का दबाव ना बनाएं, हालचाल और स्वास्थ्य के प्रति विशेष प्रयास करें, बच्चों से नियमित बात करते हुए अच्छे अंक लाने के लिए बार-बार ना बोलें, पेपर अच्छा ना जाने पर बच्चा कोई गलत निर्णय ना ले, बच्चा परीक्षा में सफल नहीं होता है तो उन्हें आने वाले वर्षों में और मेहनत व प्रयास करने के लिए प्रशंसा करने के लिए बढ़ावा दें, इसी तरह का वाक्य विगत रात पिपरिया में शहर में हुआ एक मां की बेटी को रात में मोबाइल ना चलाना जहां हुई ऐसी ही बात से गुस्सा, बेटी द्वारा कप तोड़कर हाथ में मार ली जिससे खून बहने लगा प्राथमिक उपचार पिपरिया अस्पताल में शिकायत की गई
सभी बच्चे अपने परिजनों की भावनाओं को हर अभिभावक अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए समझते हैं ये न भूले।