अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र में महिला सम्मेलन का आयोजन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र पिपरिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मेलन का आयोजन किया।खुशहाल महिला, खुशहाल परिवार विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में नीलम पचौरी, पिपरिया से जनपद अध्यक्ष कुमारी संध्या सिंगारे , पूर्व भाजपा महिला जिला अध्यक्ष विमला पालीवाल , नगर पालिका पिपरिया से नंदनी वर्मा , समाजसेवी किरण मूंदड़ा , श्रीमती निर्मला पटेल , हथवास सरपंच श्रीमती प्रभा कोरी , समाजसेवी श्रीमती मीरा गढ़वाल , जिला कांग्रेस सदस्य तथा समाजसेवी सुधा सिलावट मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। पिपरिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके शैलम दीदी ने खुशहाल महिला और खुशहाल परिवार पर समझाते हुए कहा कि आध्यात्मिकता एवं राजयोग का अभ्यास जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण का विकास करता है और विपरीत परिस्थितियों में भी खुशहाल जीवन जीने की क्षमता विकसित करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथि बहनों ने उपस्थित बहनों और माताओं से अपने बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए प्रेरित किया, समाज में महिलाओं की भागीदारी और कुशलतापूर्वक किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा बेहतर समाज की लिए,खुशहाल समाज के लिए महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए जोर दिया गया।