पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन के कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चांटे ने मानवता की पेश की अनोखी मिसाल
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
✍🏻 💥
नरसिंहपुर में अनियंत्रित होकर एक निजी यात्री बस डिवाइडर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया खचाखच भरी बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जब यह सूचना पुलिस को मिली तो नरसिंहपुर थाना प्रभार और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचें। इसके बाद पुलिस ने घायलों को गोद में शामिल होने के संबंध में सिविल अस्पताल में भर्तियां कीं। 8 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नरसिंहपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
नरसिंहपुर में एक बार फिर नरसिंहपुर थाना प्रभार में गौरवशाली चाेटे और पुलिस वालों का मानवीय चेहरा सामने आया है। इस घटना के दौरान थाना प्रभार की जिम्मेदारी पर खून लग गया, लेकिन उन्होंने इस बात की जरा भी परवाह नहीं करते हुए मानवता की मिसाल पेश की और घायलों को सही समय पर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस भर्ती द्वारा किए गए 8 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हों नरसिंहपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नामांकित स्थान पर मौजूद हर कोई नरसिंहपुर थाना प्रभार की मानवता की मिसाल की चर्चा कर रहे हैं। शहर के लोगों ने कहा कि गौरव चाटे जैसे वर्दीवाले हर शहर में होने चाहिए, जो हर मुश्किल में आम जन की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं।