क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज आमला ने धूमधाम से मनाया शिवाजी जन्मोत्सव.

ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल

 

………. आमला क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज आमला द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म दिवस 19 फरवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया गया वाहन शोभा यात्रा का प्रारंभ बोडखी नाका से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए हवाई पट्टी रेलवे स्टेशन गंज बस स्टैंड से आरा मशीन होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर गोविंद कॉलोनी पहुंचा गोविंद कॉलोनी से मां भवानी की सुंदर झांकी एवं घोड़े पर सवार शिवाजी महाराज के साथ पैदल शोभायात्रा रतेड़ा रूप से पंचवटी हनुमान मंदिर नगर पालिका पुराना थाना मुख्य मार्ग होते हुए जनपद चौक पहुंची युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया डीजे साउंड एवं बैंजो पैड पर युवाओं एवं बालिकाओं ने शानदार नृत्य किया पूरा शहर शिवाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात शिवाजी महाराज रैली में सम्मिलित होकर जनमानस का नेतृत्व कर रहे, शोभा यात्रा का शोभा यात्रा के रास्ते में प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमला, व्यापारी संघ आमला, पार्षद दीक्षा सूरजेकर , अनिल उइके, करुणा बौद्ध विहार समिति द्वारा मिठाई फल एवं जलपान से भव्य स्वागत किया गया। लगभग 3000 लोगों के साथ जनपद चौक पर आतिशबाजी एवं कलाबाजी प्रदर्शन के बाद शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल गायत्री लान पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ उमराव वागदरे, सुभाष देशमुख,रमेश गीतकार, द्वारा किया गया इसके पश्चात गणेश वंदना, स्वागत गीत, माय भवानी, घुंघरू टूट जाएंगे बोल पर नृत्य, इतनी शक्ति हमें देना गीत, शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम् धनसंपदा गीत पर महिलाओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय सुखदेव पांसे विधायक मुलताई पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विशेष अतिथि माननीय चंद्रशेखर देशमुख पूर्व विधायक मुलताई उपस्थित थे समाज द्वारा दोनों ही अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया अपने भाषण में पांसे ने समाज से बुराइयों को दूर करने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने उन्हें सही मार्ग पर चलाने और महिलाओं को नेतृत्व देने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए समाज का आव्हान किया उनके द्वारा समाज संगठन को 51000 रू की राशि संगठन हेतु प्रदान की गई, विशेष अतिथि चंद्रशेखर देशमुख द्वारा समाज को एकता में पिरोकर रखने सहयोग की भावना से काम करने मूलत कृषि प्रधान समाज को नई तकनीक का उपयोग करने का अनुरोध किया। मंच संचालन तरुण माथनकर एवं सतीश देशमुख द्वारा किया गया कार्यक्रम में 80% अंक से अधिक प्राप्त करने वाले 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का एवं समाज की विभिन्न ग्रामों से आई भजन मंडलियों का दोनों अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी की भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई, कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के प्रत्येक बुजुर्गों युवाओं माताओं बहनों सभी का सहयोग रहा

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129