4th नेशनल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 हुई हरियाणा में आयोजित, पिपरिया का नाम किया रोशन रवीश बोहरे ने
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ 4th नेशनल मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का आयोजन हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र में द्रोणाचार्य स्टेडियम में दिनांक 16 से 19 तक किया गया जिसमें दिसम्बर 2022 में राज्य स्तरीय मध्य प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता जो कटनी में आयोजित की गईं थीं उसमें नर्मदापुरम जिले के पिपरिया निवासी पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक रबीश बोहरे के साथ के एन त्रिपाठी, नन्द किशोर रघुवंशी व शकील खान का चयन आल इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 कुरूक्षेत्र हरियाणा में भाग लेने हेतु चयनित किया गया था ।
पिपरिया निवासी रवीश बोहरे 100 दौड के साथ ही शकील खान ने 100 मीटर बाधा दौड़, के एन त्रिपाठी ने 5000 मीटर पैदल चाल में क्रमशः रजत पदक व कांस्य पदक प्राप्त कर जिला नर्मदापुरम के साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया ।
इस प्रतियोगिता के बाद कोरिया में विश्व स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन 2023 में आयोजित होगा जिसमें उक्त खिलाड़ी भाग लेगे ।