समाज सेविका पूजा सिंह परमार का विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मान
पूजा सिंह परमार भोपाल की रहने वाली यह महिला एक कुशल समाजसेवी महिला है जो लगातार समाजसेवी क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त कर रही है इन्हें गरीबों की सेवा करना पसंद है यह एक नारी शक्ति है इनके जज्बात बुलंद है बच्चे हो बूढ़े जवान हो या युवा हर वर्ग के लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है इस सशक्त नारी शक्ति ने कई कीर्तिमान रचे हैं कई महिलाओं को रोजगार दिया है कई बेटियों को रोजगार दिलाया है आज भी यह महिला सशक्त नारी शक्ति संघर्ष की कहानी है इसलिए इन्हें मिला यह सम्मान पूजा सिंह परमार प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण हुई सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया सम्मान तालियों से गुंजा सामान
मध्यप्रदेश भोपाल के एनआइटीटीआर सभागार में आयोजित 52 परिवार कारगिल युद्ध में सैनिकों और उनके आश्रितों का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सैनिक परिवार से जुड़े परिवारों का सम्मान किया गया । वही कार्यक्रम में भोपाल में समाज सेविका पूजा परमार का भी सम्मान किया गया उनके प्रयास से कई महिलाओं को रोजगार मिला । उन्होंने कई छेत्रो में सिलाई मशीन सेंटर खोले हे जिससे महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने गिरीश गौतम ने उनको बेहतर कार्य पर बधाई शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में भोपाल के जाने माने पत्रकारों का भी सम्मान किय्या गया उन्हें भी सम्मान मिला पूजा से खास बातचीत की नेहा शुक्ला ने पूजा परमार ने बताया कि लोगो की मदद करना मेरा उद्देश्य है और इसमे मुझे बहुत अच्छा लगता है महिलाओं को रोजगार दिलाना ओर उनको सशक्त बनाना हमने हजारो महिलाओं को फ्री सिलाई सिखा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनो को साकार किया है NG0 के माध्यम से इस सभी कार्यों जो पैसा खर्च होता है उसे वह खुद खर्च करती है नाकि किसी फंड से न सरकार के द्वारा कुछ सहयोग राशि दिया है कई सालों से यह संघटन आत्मनिर्भर का काम कर रहा है माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र के मोदी जी सपनो को साकार कर रहा है यह संगठन