रविवार को आएंगे मशहूर अभिनेता गगन मलिक इटारसी में- थाईलैंड कि बुद्ध प्रतिमा वितरण कार्यक्रम
शांति अहिंसा सन्मार्ग का संदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध की बौद्ध प्रतिमा वितरण कार्यक्रम इटारसी में आयोजित होने जा रहा है मध्यप्रदेश शासन द्वारा रजिस्टर्ड द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इटारसी के संरक्षक प्रहलाद निकम ने बताया कि बौद्ध प्रतिमा थाईलैंड से प्राप्त हुई हैं जोकि मिश्रित धातुओं से एक विशेष पद्धति के द्वारा बनी हुई है केवल कस्टम ड्यूटी देकर बौद्ध प्रतिमा प्राप्त की जा सकेगी जिसका वितरण कार्यक्रम 19 फरवरी को ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता गगन मलिक जी शिरकत करेंगे जिन्होंने रामायण में राम एवं बुद्धा सीरियल में बुद्ध का किरदार निभाया तथा कई सीरियलों एवं फिल्मों में अभिनय किया है उनके हाथों से वितरित की जाएगी
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कई जिलों से लोग इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं गगन मलिक फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे दोपहर 12:00 कार्यक्रम की शुरुआत होगी कार्यक्रम के अंत में आपस में अनुदान जमा कर मैत्री भोज का आयोजन किया जाएगा