चर्च ओर मजारों को नुकसान पहुंचाने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

नर्मदापुरम _ पिछले कई दिनों से पुलिस की नाक में दम बने असामाजिक तत्व  आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए जो की मजारों एवं चर्च को निशाना बनाकर इन्हे नुकसान पहुंचाते है ।

 

इसका खुलासा करते हुए नर्मदापुरम पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसमे थाना केसला के अपराध क्रमांक 11/2023 धारा 295 आईपीसी दिनांक 12/2/23 में अज्ञात आरोपी द्वारा सुखतवा के चौकीपुरा चर्च में खिड़की की जाली तोड़कर चर्च में घुसकर चर्च में रखी सामग्री को जला दिया गया था घटना, इसके पूर्व थाना इटारसी के अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 295 आईपीसी में दिनांक 9/1/23 को खेडा इटारसी के चर्च में भी अज्ञात आरोपी द्वारा चर्च के गेट पर आग लगाने की घटना प्रकाश में आई थी, दोनों ही मामले सामाजिक गतिविधियों से जुड़े होने के कारण पुलिस अधीक्षक डां गुरकरन सिंह द्वारा थाना इटारसी एवं केसला की 3 टीमें बनाकर अज्ञात आरोपियों कि तलाश कराई जा रही थी, पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये साथ ही मानवीय संसाधनों से जानकारी एकत्रित की गयी एवं तकनीकि साक्ष्य का उपयोग किया गया, उपरोक्त रुप से संयुक्त प्रयासों के आधार पर सोमवार दिनांक 13/2/23 को मुख्य संदेही अवनीश पांडे निवासी जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी रेल्वे क्वार्टर 12 बंगला इटारसी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी पूछताछ पर आरोपी से जानकारी प्राप्त हुई की उसका मित्र आकाश तिवारी निवासी झांसी उ.प्र. गुगल लोकेशन पर चर्च एवं मजार की लोकेशन तथा फोटो भेजता था इसके आधार पर टारगेट करके मुख्य आरोपी अवनीश पांडे द्वारा उक्त दोनों घटनाएं कारित की गयी थी यह कार्य करने के बदले में दोनों ही बार आरोपी अवनीश को आकाश तिवारी द्वारा आनलाईन पैसे भेजे गये थे पूछताछ पर यह भी जानकारी प्राप्त हुयी कि समूचे घटनाक्रम के मास्टरमाईंड आकाश तिवारी द्वारा इटारसी, नर्मदापुरम तथा भोपाल के कई चर्च एवं मजार के लोकेशन, फोटो अवनीश पांडे को भेजे गये थे, दोनो ही घटनाओं में आरोपी अवनीश पांडे पिता शोभाराम पांडे उम्र 24 साल निवासी अयोध्या ( उ.प्र. ) तथा सुखतवा कि घटना में सहआरोपी शिवा राय निवासी इटारसी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें न्यायालय पेश किया, दोनो ही घटनाओं में शडयंत्र रचने वाले मास्टरमाईंड आकाश तिवासी पिता राधेश्याम तिवारी निवासी झांसी ( उ.प्र.)) को नर्मदापुरम से भेजे गये विशेष पुलिस दल के द्वारा अभिरक्षा में ले लिया गया है जिससे पूछताछ की जाएगी ।

 

घटनाक्रम का खुलासा करने, साक्ष्य एकत्रित करने तथा आरोपियों कि गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेशप्रताप सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी इटारसी रामस्नेही चौहान, थाना प्रभारी केसला आशीष पंवार, निरीक्षक हेमंत श्रीवास्तव, सुरेश फरकले, उपनिरीक्षक विवेक यादव, मुन्नालाल सूर्यवंशी, सहायक उपनिरीक्षक भोजराज बरबडे, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, अशोक चौहान, प्रदीप चौधरी, आरक्षक अभिषेक नरवरिया, गजेंद्र डडोरे, संगीत, रामप्रकाश, ज्योत्सवा, कृष्णा, हरीश का योगदान रहा ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129