ग्राम माथनी एवं ढांडिया के बीच 8 दिन पूर्व हुए बाइक एक्सीडेंट में एक की हालत बिगड़ी हुआ रैफर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माथनी एवं ढांडिया के बीच हुए आठ दिन पुराने एक्सीडेंट मामले में पुलिस में बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है सांडिया चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुनील मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 28/06/2023 की रात्रि ग्राम माथनी एवं ढांडिया के बीच दो बाइक सवार सवार आपस में टकरा गए थे दुर्घटना में जमुना प्रसाद को काफी चोट आई थी जिन्हें पिपरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद हालात बिगड़ने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है आज घायल के पुत्र राजेश पटेल द्वारा बाइक क्रमांक mp 05 एमएक्स 1782 के चालक प्रदीप हरिजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है मामले को संज्ञान में लेकर धारा 279,337 का मामला पंजीब्रद्ध कर जांच शुरू कर दी है।