चार गावो में नल जल योजना समेत , सवा दो करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण संपन्न
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
________________________
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्रा के आठवें दिन का रुख विकास खण्ड के दूरस्थ जनजातिय बाहुल्य ग्रामों की ओर हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति आठवें दिन की यात्रा का शुभारंभ ग्राम मंगारा में विधिवत कन्या पूजन के साथ पेय जल योजना समेत अन्य आधार भूत ढचागत निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के साथ हुआ जमदेहीकलां में विकास यात्रा में अपने संबोधन में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वारा अन्य योजनाओं के साथ जनजातीय कल्याण के पर केंद्रित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की शिवराज सरकार के द्वारा जनजातीय बंधुओं के विकास एवम हितों के संरक्षण के लिए सुलभ पेयजल ,शिक्षा स्वस्थ समेत शासकीय योजनाओं में विशेष प्रावधानो जैसे अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ, अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा को विशेषाधिकार देने वाले पैसा एक्ट जैसा सशक्त कानून का निर्माण किया । वही इतिहास के पन्नों में खोए ,धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा , टंट्या मामा समेत अनेकों जनजातीय नायको की गरिमा को पुनः स्थापित करने के लिए अनेकों प्रयास किए है। जिनमे शासन द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के भव्य आयोजन , हबीबगंज स्टेशन का नाम महारानी कमलापति के नाम पर रखने जैसे एतिहासिक निर्णाय सम्मिलित है । शिवराज सरकार जनजाति बंधुओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
_________________________
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने युवाओं का भाजपा परिवार में किया स्वागत
भाजपा की रीति नीति से प्रभावित 212 युवाओं ने ग्रहण की प्राथमिकी सदस्यता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम माननीय मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की अन्त्योदय केंद्रित, लोककल्याणकारी जनहितैषी नीति एवम राष्ट्रवादी विचारो से प्रेरित हो कर, आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के आवाहन पर विकास यात्रा के दौरान आज ग्राम जमदेहीकला सहित जमदेहीखुर्द, मंगारा आदि ग्रामों के 103 युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकी सदस्यता ग्रहण करी। आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं को भगवा अंगवस्त्र पहना कर अभिनंदन किया। गौरतलब है एक दिन पूर्व , भाजपा के आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ग्राम रतेड़ा काल में भी 109 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करी ।
युवाओं का भाजपा में स्वागत करते हए विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की भाजपा की सदस्यता ले रहे सभी युवाओं का इस विशाल भाजपा परिवार में आप सभी हार्दिक स्वागत करता हूं। आप सभी अभिनंदन के पत्र है जिन्होंने देश के युगदृष्टा प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
_________________________
सवा दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण
विकास यात्रा के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सवा दो करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण स्थानिय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यात्रा के दौरान ग्राम मंगारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 50.09 लाख लागत वाली नल जल योजना , ग्राम जमदेहीकला में 14.29 लागत से पर्कोलेशन टैंक का भूमिपूजन तथा 8.86 लाख लागत से निर्मित पक्की नाली निर्माण का लोकार्पण , ग्राम बेहड़ी राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 62.49 लाख लागत वाली नल जल योजना ,ग्राम बारंगवाड़ी में 10.72 लाख सी टी आर क्राउट टैंक निर्माण , ग्राम कोठिया में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 53.68 लाख लागत वाली नल जल योजना एवम 12.02लाख लागत से पुलिया निर्माण ,ग्राम चिखलार में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 21.15 में लाख लागत वाली नल जल योजना समेत अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण संपन्न हुआ।
इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, उपाध्यक्ष भर्रू यादव, महामंत्री महेश मर्सकोले युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीष खंडागरे, भाजपा नेता नंदकिशोर सूर्यवंशी, जित्तू बेले, लखन यादव, नितिन खातरकर, रामू बिसंदरे, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवम प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।