न्यायायिक परिसर में 11 फरवरी 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन149 प्रकरण का हुआ निराकरण
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं आलोक अवस्थी माननीय प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में दिनांक 11 फरवरी 2023 को सिविल न्यायालय पिपरिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस आयोजन एम. एल. राठौर द्वितीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया द्वारा बताया गया कि पिपरिया न्यायालय में लंबित 51 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिनमें समझौता राशि 51,01949/- रूपये रही एवं लगभग 140 लोगों का लाभ मिला। बिजली विभाग के प्रीलिटिगेशन के 54 प्रकरण में चार लाख सैतीस हजार सात सौ छियालीस राशि प्राप्त हुई।
इसी तरह नगर पालिका के 44 प्रकरणों में समझौता हुआ जिसमें कुल राशि 515991 रूपये प्राप्त हुई।
इस अवसर पर एम.एल राठौर द्वितीय जिला न्यायाधीय पिपरिया / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया, मनीष कुमार पाटीदार प्रथम जिला न्यायाधीश पिपरिया, कुसुमहर चक्रवर्ती न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया देव कुमार पाठक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, श्रीमति बिंदिया पाठक न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी सहित पिपरिया के विभिन्न बैंको के अधिकारी, एम.पी.ई.बी अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें ।