ग्राम जम्बाड़ा में 1करोड़ ,तो देवगांव में 70 लाख की नल जल योजना समेत छटवे दिन ग्रामों को मिली सवा दो करोड़ लागत के निर्माण कार्यों की सौगात
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
_________________________
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निकाली जानी वाली विकास यात्रा के छटवे दिन यात्रा का शुभारंभ ग्राम देवगांव में विभिन्न निर्माण कार्यों के विधिवत भूमिपूजन के साथ हुआ । यात्रा के अगले पड़वा में ग्राम जम्बाड़ा में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा ग्रामीण जनों एवम जनप्रतिनिधी गणों की उपस्थिति में राष्ट्रिय जल जीवन मिशन अंर्तगत 1.04 करोड़ लागत वाली विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी नल जल योजना का विधिवत भूमिपूजन किया । अपने संबोधन में विधायक पंडाग्रे ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने वाली इस भागीरथी योजना अंतर्गत ग्राम जम्बाड़ा में 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से 586 परिवारों को सुलभ नीर प्राप्त होगा । योजना से प्राप्त अमृत जल प्रधानमंत्री जी की ओर से मातृ शक्ति के लिए उपहार है । वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कानढाना से माहोली होते हुए जम्बाड़ा तक सड़क, डोडावानी से हर्रा भाटा होते हुए जम्बाड़ा तक सड़कें स्वीकृत कर दी गई हैं जो इसी वर्ष पूर्ण हो जाएंगी।
जम्बाड़ा समेत संपूर्ण क्षेत्र विकास की दृष्टि से कही भी पीछे नहीं रहेगा इसके लिए मैं कृत संकल्पित हूं।
अन्य सभा को संबोधित करते हुए विधायक पंडाग्रे ने कहा की विकास यात्रा के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ते लोककल्याण का महायज्ञ चल रहा है जिसमे मै आप , हम सभी सहभागी है।
विकास यात्रा के दौरान हुआ करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण
_________________________
छटवे दिन विकास यात्रा के दौरान , जम्बाड़ा में जलजीवन मिशन अंतर्गत 1.04 करोड़ लागत की नल जल योजना , 4.55 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक लिच पिट तथा 3 लाख की लागत से निर्मित सांस्कृतिक मंच जम्बाड़ाखुर्द में 14.75 लाख लगता से रपटा एवम मोक्षधाम शेड ग्राम रानीडोंगरी में 14 लाख लगत से पोखर निर्माण लोकार्पण एवं 14 लाख लागत से परकुलेषण टैंक निर्माण देवगांव में जलजीवन मिशन अंतर्गत 70.44 लाख लागत की नल जल योजना एवम 2 लाख लगत के आंगनवाड़ी जीर्णोधार , ग्राम कनौजिया में 14.74लाख लागत से सुदूर सड़क का भूमिपूजन किया गया ।
विकास यात्रा में दिया वर्षागत जल संरक्षण,एवम भूमिगत जल संवर्धन का संदेश
_________________________
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास यात्रा के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश ने अपने कार्यकाल के आरंभ में संपूर्ण जिले में जल संरक्षण को लेकर चलाई मुहिम “जलता बेतुल” के अंतर्गत चार वर्ष पूर्व ग्राम काजली स्थित सूखे तालाब में भूमिगत जल संवर्धन एवम वर्षागत जल संग्रह के उद्देश्य से तालाब को जलस्रोत्र से जोड़ने के लिए निर्मित अस्थाई नहर ,एवम तालाब का निरीक्षण किया । चार वर्ष पूर्व किए गए प्रयासों से वर्तमान समय में तालाब में भरपूर जल संग्रह पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्रामीण जनों अधिकारियों के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि विकास योजना के अतिरिक्त सामुदायिक प्रयासों से भी ग्राम ,समाज के साथ साथ प्रकृति एवं पर्यावरण का उत्थान भी संभव है।एवम हम सभी को अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए एवम दूसरो को भी प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर,भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हरी यादव जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव म , किसान मोर्चा अध्यक्ष रामपाल मोड़क, भानु चंदेलकर, प्रदीप ठाकुर कनोजिया से भद्दू बोखारे आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवम अधिकारी गण उपस्थित रहे।