डॉ. मुकेश राव वागद्रे एमडी फिजिशियन ने सिविल अस्पताल आमला में किया पदभार ग्रहण

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ )

 

 

आमला _ लंबे समय से आमला में स्थायी डॉक्टर की पदस्थापना की माँग वर्षों से हो रही थी विभिन्न संगठन के द्वारा ज्ञापन आदि के माध्यम से इस बावत शासन प्रशासन को ध्यानाकर्षण करवाते रहे है, वहीं के आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे के प्रयासों से आमला को एक स्थायी डॉक्टर की सौगात मिली है, उल्लेखनीय है की डॉ. मुकेश राव वागद्रे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा आमला में हुई इन्होंने एमडी फिजिशियन की डिग्री रूस से प्राप्त की ओर साथ ही स्नातकोत्तर मेडिसिन विशेषज्ञता रतलाम से प्राप्त की, इन्होंने पूर्व में अर्बन पीएचसी बैतूल में भी अपनी सेवाएं दी थी स्नातकोत्तर मेडिसिन विशेषज्ञता पाठ्यक्रम पूर्ण करने के तदुपरांत इनकी पदस्थापना शासकीय जिला चिकित्सालय नीमच हुई थी और वर्तमान में सिविल अस्पताल आमला में इनकी पदस्थापना हुई है ।

 

आज आमला में पदस्थापना के अवसर पर डॉ मुकेश राव वागद्रे के पिता प्रो डॉ डी आर वागद्रे और इनकी माता श्रीमती चंद्रकला वागद्रे उपस्थित रही ।

 

इस अवसर पर डॉ अशोक नरवरे बीएमओ सहित संजय साहू अध्यक्ष व्यापारी संघ आमला, अनिल पटेल सोनी  अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ आमला, देवेंद्र राजपूत सचिव, हेमंत गुगनानी सचिव, प्रदीप ठाकुर महामंत्री भाजपा, मयूर सुरजेकर, संजय जैन, भोला वर्मा, रॉबर्ट जैकब, नितिन देशमुख, मुकेश राठौर, पुरूषोतम, इकबाल खान, मनीष बेले, अकरम खान, मनोज विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या में विभिन्न संगठन के लोग उपस्थित थे।सभी ने पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129