पासा संस्था की कार्यकारिणी का गठन । हरीश गोश्वामी उपाध्यक्ष ,वल्लभ माहेश्वरी बने सचिव । नगर के सक्रिय युवाओं को मिली अहम जिम्मेदारी ।
पिपरिया। नगर की प्रमुख सक्रिय संस्था पासा की प्रथम कार्यकारिणी का मंगलवार को गठन किया गया जिसमें नगर के ऊर्जावान युवाओं को स्थान दिया गया ।
पासा संस्थापक एवं अध्यक्ष हर्षित शर्मा के निवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने अपनी टीम की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष हरीश गोस्वामी ,
सचिव वल्लभ माहेश्वरी,
सह सचिव अंशु कहार,
कोषाध्यक्ष आमिर सईद,
कनिष्ठ कोषाध्यक्ष रिंकू पटेल,
मीडिया प्रभारी शुभम साहू ,
सोशल मीडिया प्रभारी रजत तिवारी ,
को जिम्मेदारी प्रदान की गई ।
सभी कार्यकर्ताओं सदस्यों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
गौरतलब हो पासा संस्था ने गत वर्षों में नगर में स्वच्छता अभियान, सामाजिक सेवा ,वृक्षारोपण, क्विज प्रतियोगिता,मैराथन दौड़,आदि जैसे प्रमुख कार्यो से नगर में एक अलग पहचान बनाई है।