आम आदमी पार्टी पिपरिया विधानसभा की बैठक आज*
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
*पिपरिया।* राजधानी भोपाल में पिछले दिनों प्रादेशिक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में आप के राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक द्वारा मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने की घोषणा के बाद ही प्रदेश में आप पार्टी ने आपने कार्यक्रमो में तेजी लाना शुरू कर दिया है जिसके तहत पूरे प्रदेश में 3 दिवस 8 से 10 फरबरी तक प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओ में प्रशिक्षण बैठक हो रही है ।
पिपरिया विधानसभा की बैठक दिनाँक 8 फरबरी 2023 बुधवार को दोपहर 3 बजे अप्सरा गार्डन इतवार बाजार में आयोजित होगी जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री संदीप पाठक जी की मध्यप्रदेश टीम के प्रतिनिधि स्थानीय कार्यकर्ताओ को संगठन विस्तार संबंधी प्रशिक्षण देंगे साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को महा सदस्यता अभियान की किट प्रदान की जाएगी । इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन पुनर्निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी की जाएगी।
आप नेता हर्षित शर्मा ने बैठक में पिपरिया, पचमढ़ी ,बनखेड़ी के सभी कार्यकर्ता, सदस्य गण से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की।