मैच के दौरान दर्शक को निर्णय देना पड़ा भारी,हारी टीम ने तोड़ दिए हाथ पैर
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर वार्ड में एक 35 वर्षीय युवक को 5 लोगो ने मिलकर मार पीट कर दी जिससे पैर हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई है। स्टेशन रोड थाना पुलिस उप निरीक्षक राहुल डाबर के अनुसार अंबेडकर वार्ड में एक क्रिकेट मैच के दौरान रन आउट को लेकर मैच दर्शक अनिल पिता चैन सिंह गड़वाल के साथ हारी हुई टीम के गुल्ली,हरीश, विक्की, अक्का एवं राहुल द्वारा मारपीट की शिकायत फरियादी द्वारा प्राप्त हुई है उक्त मामले में पांच आरोपी बताए गए सभी के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। जांच जारी है। वही डाक्टर के अनुसार घायल युवक को पिपरिया शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। पैर व हाथ में काफी गहरी चोट आई है मरीज को जिला अस्पताल रैफर किया जाएगा ।