पचमढ़ी रोड टूरिस्ट मोटल के पास अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवारों को रौंदा _ वीडियो हुआ वायरल चालक लोगो ने पकड़ा लेकिन हुआ फरार*
- विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
*पिपरिया*_ पचमढ़ी रोड स्तिथ चिंता हरण मंदिर के पास टूरिस्ट मोटल के समीप अचानक तेज रफ्तार कार चलाते हुए एक के बाद एक बाइक सवारों को दुर्घटनाकारित कर दिया है जिससे करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है तुरंत स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को शासकीय अस्पताल भेजा गया जहा सभी का इलाज जारी है, गंभीर को जिला अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है ।
अस्पताल में पदस्थ डाक्टर सिंह ने बताया की घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है, वही स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन के अनुसार अज्ञात वाहन चालक जो की सुजुकी कंपनी की कार चला रहा था के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी युवक के विषय में जानकारी प्राप्त हुई है जो हथवास निवासी बताया जा रहा है शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा फिलहाल कार को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है ।