पचमढ़ी के सी एम राइज स्कूल में हुआ पुरस्कार वितरण
पचमढ़ी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी एम राइस में गणतंत्र दिवस में नगर स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण प्राचार्य मनीष गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें सांस्कृतिक नृत्य हेतु, अक्सरा, कोमल, नौरीन, सुहाना, शेजल, नैनिका, भूमि, योगिनी को पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को सभी क्षेत्रों में निरन्तर प्रगति करते रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में देवेन्द्र कुमार राकेश, संजय टिकार, राजेश सूर्यवंशी, प्रीति साहू, शाहीन मंसूरी,लता जमनोतिया और अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यार्थियों को कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार प्रदान किया गया। सभी में काफी हर्षोल्लास देखा गया।