पुरस्कार विधार्थियो के चहुंमुखी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है-लवीना घाघरे
ओकेश नाइक जिला बैतूल
लाइफ करियर सी .बी.एस.ई.सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में आयोजित विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया l
जिसमें नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका आमला मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए, कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्रीमती संजू योगेश पंडाग्रेें ,राजेश वनकर आर.पी.एफ.इंस्पेक्टर,
ए.आर .धोटे वेलफेयर इंस्पेक्टर, लवीना घागरे तहसीलदार आमला , मनीष धोटे बी.आर.सी.आमला,डॉ. एम.एस. चौहान पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय डॉ. जी. आर .डोंगरे पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, शाहिद बेग एडवोकेट हाई कोर्ट जबलपुर हसीब बेग एडवोकेट एंड कंसल्टेंट इनकम टैक्स श्रीमती सीमा गुगनानी प्रभारी प्राचार्या यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्कूल श्रीमती संगीता यादव श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा पार्षद मनोज विश्वकर्मा रोहित हारोड़े पार्षद, श्रीमती दीक्षा सुरजेकर, पार्षद सुनील उईके, श्रीमती नीलम साहू सम्मिलित हुएl कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जनों के द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया जिसमें पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जनों ने न केवल पुरस्कार का वितरण किया बल्कि जीवन मे खेलों का महत्व बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए एवं बच्चों को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रेषित की l मनीष धोटे बी. आर.सी.आमला को विद्यालय के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित किया गया मनीष धोटे के द्वारा बच्चों में खेल के महत्व को जागृत करने की बात कही गई, नितिन गाडरे ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है डॉ एम. एस चौहान ने संपूर्ण विद्यालय एवं शिक्षक गणों की प्रशंसा की जिन्होंने बच्चों का सहयोग कर प्रेरित किया श्रीमती घाघरे व श्रीमती संजू योगेश पंडाग्रे ने भी खेलकूद व गतिविधियों को शरीरिक विकास के लिए महत्व पूर्ण बतायाl कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ऋतु गुगनानी व श्रीमती रश्मि सोनी ने किया एवं श्रीमती मनीषा रावत ने उपस्थितजनो का आभार व्यक्त किया।