6 किलो मादक पदार्थ गांजे के साथ दो आरोपी शिवपुर पुलिस की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा जारी आदेश एवं आदर्श आचार संहिता के पालन में जिले भर में मादक पदार्थ में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है ।
इसी कड़ी मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक के मार्गदर्शन में शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव एवं उनकी टीम ने मादक पदार्थ गांजा का व्यवसाय व परिवहन करने वाले व्यक्ति को कड़ी मेहनत से गिरफ्तार कर 6 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) एवं एक मोटर सायकल जप्त की है ।
थाना प्रभारी विवेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अधिकारियो के आदेश पर मुखबिर तंत्र की सूचना पर तत्परता से पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना किया गया, मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिये एवं मोटरसाइकिल को रोक जांच की गई जिनके पास प्लास्टिक की बोरी में अवैध मादक पदार्थ पाया गया दोनो आरोपियों में अपना नाम सन्नू उर्फ़ जगदीश पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 साल नि. लाइन पार टिमरनी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पिता रमेश उइके उम्र 40 साल नि. लाइन पार टिमरनी बताया माल को जब्त कर NDPS एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई की गई पकड़े गए गांजे की कीमत 90 हजार एवं जब्त मोटर साईकिल CT 100 एमपी 41 एमजेड 4274 जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायलय पेश किया गया ।
उक्त कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिका में थाना प्रभारी शिवपुर उपनिरीक्षक विवेक यादव, सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक राजेश परते एवं सराहनीय भूमिका में आरक्षक महेंद्र गुर्जर, सचिन शर्मा, सुनील जाट, गौरीशंकर, अमर तवर की रही ।