पुराना खेड़ापति मंदिर में शनिदेव देव की मूर्ति हुई स्थापित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पुराना खेड़ापति माता मंदिर गांधी वार्ड में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा मंदिर के स्वरूप का दिन प्रतिदिन कायाकल्प होता जा रहा है लोग इसे मातारानी का आशीर्वाद ही मान रहे हैं, शीतल छाया, शांत वातावरण में मातारानी के मनोहारी दर्शन मन को प्रफुल्लित कर देते हैं, यहां विशेष पर्वों पर अनेक धार्मिक अनुष्ठानों, कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है ।
इसी तारतम्य में बैसाख मास अमावस्या, शनि जयंती के अवसर पर न्याय के देवता महराज शनिदेव की मूर्ति की स्थापना वार्ड के ग्यारसे परिवार द्वारा माताजी बड़ीबाई की पुण्य स्मृति में आचार्य पंडित अभिषेक शर्मा द्वारा वैदिक विधि विधान से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई, मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्डवासियों, श्रद्धालु भक्तों, धर्मप्रेमी जनता ने बड़ी संख्या में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करा कर शनिदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पुण्य लाभ अर्जित कर अपने जीवन को धन्य बनाया, कन्या भोज के बाद प्रसादी वितरण किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मित्रों, स्नेही स्वजनों के अलावा राजू कोरी, बलिराम सिलावट, बैनी पटेल, गुल्थू पटेल, किशन पटेल, राजू यादव, गजेंद्र आरसे, राजू सोनवंशी, अमित बान, पप्पू पटेल, छोटे विश्वकर्मा, दीना वर्मा आदि सभी का सराहनीय योगदान रहा ग्यारसे परिवार की ओर से नरेंद्र ग्यारसे ने सभी का आभार माना ।