देवी जागरण हुआ आयोजित _ सविता मिश्रा ने गाये मां दुर्गा के भजन
आमला _ गोविंद गोविंद कॉलोनी संकट मोचन हनुमान मंदिर रंगमंच पर आयोजित मातारानी के भव्य देवी जागरण का शुभारंभ मां दुर्गा की आरती पृथ्वीराज चौहान के द्वारा करके दीप प्रज्वलित कर किया ।
देवी जागरण का आगाज जबलपुर से आई मशहूर गायिका सविता मिश्रा ‘बोलो सत्यम शिवम, बोलो तू सुंदरम’ भजन गाकर किया । इसके बाद ‘तूने मुझे बुलाया शेरों बालिये..’ समेत भजन गाए, सविता मिश्रा की सुरीली आवाज में मातारानी के भजन सुनने के लिए पूरी रात गोविंद कॉलोनी संकट मोचन हनुमान मंदिर रंगमंच मंच का पंडाल भक्तों से भरा रहा विशाल देवी जागरण से भक्तिमय माहौल हुआ
आमला नगर के पुलिस ग्राउंड में विशाल देवी जागरण में लोगो का जनसैलाब उमड़ा ।
संकट मोचन हनुमान मंदिर गोविंद कालोनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिव भोले जागरण समिति के कलाकारों ने भक्तिमय माहौल कर भक्तों को गीतों पर झूमने लगाया।जागरण में जबलपुर के कलाकार देबुजीत व सविता मिश्रा व नागपुर से कोमल द्वारा भक्ति गीत के साथ ही ग्रुप के संचालक प्रमोद सेठिया द्वारा गणेश वंदना के साथ जागरण में देवी के दरबार मे जोत जलाकर शुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम के बीचो बीच संकट मोचन हनुमान मंदिर से जुड़े संदीप सिंधिया का जन्मदिन जबलपुर और नागपुर से आई गायिका ने अपने स्वर में गीत गाकर केक कटवाया और जन्मदिन की ढेरों बधाइयां भक्तों सहित माता रानी दी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने राजेश देशमुख, राजेन्द्र दवन्डे, संदीप सिंधिया, कमलेश मकोड़े, दीपक दवन्डे, दिलीप चौकीकर संवाददाता, सतीश नाईक, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नितिन देशमुख, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष देशमुख, राकेश राकेश परदे सहित सभी ने सहयोग प्रदान किया ।