जिला छात्र उद्घोष यात्रा का पिपरिया में हुआ जोरदार स्वागत
जिला छात्र उद्घोष यात्रा का पिपरिया में जोरदार स्वागत किया गया । पचमढ़ी रोड दुर्गा मंदिर के पास यात्रा के पहुंचने पर विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने स्वागत किया। यहां से वाहन रैली के रूप में यात्रा आगे बढ़ी। मार्ग में तहसील तिराहे पर पार्षद अभिषेक दुबे और मित्रों द्वारा, टूरिस्ट मोटल के सामने पूर्व नपा अध्यक्ष राजीव जयसवाल हेमन्त भन्नरवार बसन्त जायसवाल आदि द्वारा, मंगलवारा चौराहे पर नपा अध्यक्ष नीना नागपाल, मधुलता पालीवाल, रत्ना कहार, मुकेश खटीक राकेश पालीवाल एवं पार्षद दल ने, होटल गीतांजलि के पास विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय, भुवनेश्वर पालीवाल, मृत्युंजय पाराशर, नितिन गंगेले, यशु गंगेले एवं अन्य साथियों ने पुष्पवर्षा कर छात्र उद्घोष यात्रा का स्वागत किया।
सचिन गंगेले जिला प्रमुख, जिला नर्मदापुर ने बताया की शहीद भगतसिंह शास.स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने भारत माता की आरती और जयघोष किया। 23 जनवरी 2023 को नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में जिले के छात्रों का जिला छात्र उद्घोष (समागम) होगा। जिसे विद्यार्थी परिषद का वरिष्ठ नेतृत्व सबोधित करेगा। यात्रा में सहयोग और स्वागत के लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार अंत मे सभी छात्र छात्राओं से इस जिला छात्र उद्घोष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह करते है।