
विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पचमढ़ी _ सीएम राइज विद्यालय के प्राथमिक खण्ड के 71 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत वानिकी संग्रहालय, योगासन स्थल का भ्रमण कराया गया तथा वहीं महावीरन मंदिर मैदान पर वनभोज का आयोजन किया गया, इस अवसर पर शिक्षिका प्रीति साहू को विदाई भोज दिया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य मनीष गुप्ता एवं स्टाफ के देवेन्द्र कुमार राकेश, संजय टिकार, राजेश सूर्यवंशी, शाहीन मंसूरी, लता जमनोतिया, अजय अहिरवार एवं आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों में शुभेन्द्र जगत, मोनू अहिरवार उपस्थित रहे ।
सभी ने शैक्षणिक भ्रमण में सीखा और वन भोज का आनंद लिया ।