श्री राम सेना सोहागपुर ने जरूरतमंद लोगों को बांटें गर्म कपड़े
श्री राम छात्र सेना सोहागपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात्रि को शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए समाजसेवी ने आयोजित कार्यक्रम में न असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों,महिलाओं को कंबल वितरित किए।
बाहर कंपकंपा देने वाली ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। रात के अंधेरे में जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाजसेवी ने बहार निकल गरीबों का दर्द समझ सैकड़ों गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा । तबसे मैं सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं
कंबल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम | कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। एक ओर जहा ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कम्बल के सहारे घरों में लोग सो जाते है । लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंढी रात गुजारते है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
मौके पर उपस्थित श्री राम छात्र सेना के छात्र शुभम साहिल बाल,वेदांत सोनी,प्रदूम,ग्रीन इंडियन आर्मी संयोजक प्रियांशु धारसे,अंशुल चौरसिया,पीयूष जैन, लकी रघुवंशी,शिवम आदि छात्र उपस्थित रहे।