ITRC कोशल विकास इंदौर से सम्बद्ध साईबर टेक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का परीक्षा परिणाम घोषित
पचमढ़ी,
साईबर टेक कम्प्यूटर सेंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित करने हेतु कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्षता श्री मनीष गुप्ता, प्राचार्य सी एम राइज विद्यालय, मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री रूपलाल उईके ,विशेष अतिथि व्यायाम शिक्षक श्री उमेश सरैया और संतोष यादव रहे।
प्रारंभ में समस्त अतिथियों द्वारा सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया गया।
पश्चात विद्यार्थियों द्वारा जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया हुआ, जिसमें गरिमा टिकार द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
पश्चात सेंटर के मेनेजर इश्तियाक खान द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किए गए , अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिसमें डी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर गरिमा टिकार और खुश्बू जाटव ने प्राप्त किए। दूसरा स्थान कृष्णा और पूर्वा बान ने और तीसरा स्थान सुरभि मीना और सुल्ताना ने प्राप्त किया।
ए.डी.सी.ए.मे प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान नम्रता टिकार और रूपाली, दूसरा नेहा और तीसरा रितु ने प्राप्त किया।
पी.जी.डी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रथम स्थान नाजिया दूसरा दीपिका और तीसरा स्थान शिवानी ने प्राप्त किया।
बेसिक फर्स्ट सेमेस्टर में प्रथम रागिनी, दूसरा कनुश्री साहू और तीसरा स्थान वासु कारोसिया ने प्राप्त किया।
बी.सी.ए. सेकंड सेमेस्टर में प्रथम स्थान साफिया, दूसरा प्राची अहिरवार और तीसरा शिवानी पवार ने प्राप्त किया।
ए.डी.सी. ए. सेकंड सेमेस्टर में प्रथम स्थान निर्मला कुशवाहा,दूसरा अर्जुन चौधरी और तीसरा स्थान संजू लाल ने प्राप्त किया
पी.जी.डी.सी.ए.सेकंड सेम में प्रथम स्थान निकिता नागवंशी ,दूसरा रितु सूर्यवंशी और तीसरा स्थान सीमा ने प्राप्त किया।
बेसिक सेकंड सेमेस्टर में प्रथम स्थान माही दूसरा रितिका, साधना सोहन, सना कुरेशी ने प्राप्त किया ।
बेसिक शिक्षा मंथ प्रथम स्थान रश्मि केवट दूसरा सानिया माझी और तीसरा जयंत ने प्राप्त किया।
बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर मनीषा मंसूरिया और बेस्ट कंप्यूटर मैनेजर साइबर टेक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों से कंप्यूटर से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।
बेस्ट मिस्टर परफेक्ट अंबर एवं बेस्ट मिस परफेक्ट शिवानी रही।
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक गण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आभार प्रदर्शन इश्तियाक खान द्वारा व्यक्त किया गया एवं सभी के लिए सेंटर की तरफ से स्वल्पाहार प्रदान किया गया।
विद्यार्थियों में बहुत हर्षोल्लास देखा गया।