जैन मुनि आचार्य ने किया कल्याण मंदिर विधान पार्श्वनाथ पूजन
आमला।नगर में आज जैन मुनि श्री श्री 108 सुवीर सागर महाराज ने 8 वे दिवस राजेश शाहकार के निवास पर कल्याण मंदिर विधान में भगवान पार्श्वनाथ का पूजन किया तथा दोपहर में प्रवचन कार्यकम किया , जिसमें सभी जैन समाज के लोग तथा शिष्यगण उपस्थित थे।जैन मुनि ने कहा की गौसेवा ईश्वर की सेवा है नगर में निर्माण हो रही गौशाला में सभी लोग अपनी यथा शक्ति सहयोग प्रदान करे तथा गौशाला में गौमाता की व्यवस्था हेतु प्रतिवर्ष धन संग्रह ,बचत कर दान भेट करे।उन्होंने कहा जब गौशाला का निर्माण पूर्ण हो जाएगा जब वहा गौमाता आ जाएगी तब वे पुनः नगर में वापस आकर समिति के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान करने आएंगे।जैन मुनि ने जैन समाज के अध्यक्ष मनिष उबाड़े के निवास पर आहार चर्या का कार्यक्रम सम्पन्न किया तथा अन्य शहर के लिए पैदल बिहार किया इस कार्यक्रम सभी समाजिक बंधुओ सहित नागरिकों ने उन्हें नम आंखों से भावभीनी विदाई दी।