साफ सफाई स्वच्छता को लेकर मंगलवारा थाने को मिला था प्रथम स्थान, एनजीओ टीम ने की सराहना
पिपरिया _ स्वच्छता की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए थाना पिपरिया मंगलवारा के शासकीय भवन का हाल ही में निरीक्षण इंदौर की स्वच्छता से संबंधित एनजीओ द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें एनजीओ के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई स्वच्छता की काफी सराहना की गई है, ज्ञात हो वर्ष 2022 में आजादी के अमृत महोत्सव पर पिपरिया के सभी शासकीय कार्यालयों का सर्वेक्षण नगर पालिका पिपरिया द्वारा कराया गया था जिसमें थाना पिपरिया मंगलवारा को स्वच्छता से संबंधित प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था ।
नवीन थाना भवन 2017 से प्रारंभ होकर सर्व सुविधा युक्त थाना भवन गृह विभाग द्वारा तैयार कराया गया जहां अधिकारी कर्मचारियों के शासकीय कार्य संपादन के साथ थाना आने वाले रिपोर्ट करता, शिकायतकर्ता, आगंतुक आदि को कोई परेशानी अपनी समस्या में ना हो ऐसी व्यवस्था की गई है, थाना परिसर को स्वच्छ बनाने में परिसर में ही एक गार्डन तैयार किया गया है जिसकी प्रशंसा आमजन द्वारा की गई है, थाना पिपरिया मंगलवारा भवन को स्वच्छता हेतु आईएसओ प्रमाणीकरण के लिए भी कार्य प्रस्तावित है ।
थाना भवन एवं परिसर स्वच्छ बनाने में नगर पालिका पिपरिया एवं थाना में पदस्थ सफाईकर्मी रामबाबू का विशेष सहयोग है ।