स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाजपा ने दौड़ाया शहर को
पिपरिया _ परम पूज्य स्वामी विवेकानंद सरस्वती जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर विभिन्न आयोजनों का आगाज हुआ, इसी कड़ी में कार्यक्रम की रूपरेखा खेलो मध्यप्रदेश अंतर्गत रन फॉर मैराथन का आयोजन विभिन्न भाजपा मंडल स्तर पर आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चो सहित शहर की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नगर मंडल ने पचमढ़ी रोड तहसील चौराहे से सीएम राइज स्कूल तक इस आयोजन की नींव रखी तो वही बीजनवाडा मंडल ने बीजनवाड़ा से महुआखेड़ा तक दौड़ आयोजित की इसी कड़ी में खापडखेड़ा मंडल द्वारा ग्राम हथवास से शोभापूर रोड हनुमान मंदिर तक दौड़ का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने शिरकत की ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र हरदेनिया, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंघारे, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्चना साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परते, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, जनपद सदस्य नरसिंह रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्षद्वय राजा भैया पटेल, खूबचंद रघुवंशी, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, विधायक प्रतिनिधि राकेश पालीवाल पार्षद नरेंद्र पटेल, गुलाब सिंह बैंकर, सुजीत रघुवंशी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन कहार, अतुल अग्रवाल, राहुल पूर्विया, रजत पीपरे, राहुल कुचबंदिया, महिला मोर्चा से श्रीमति ममता ठाकुरदास नागवंशी, रेखा शर्मा, अनीता श्रीवास्तव, नेहा पालीवाल आदि उपस्थित रहे ।