युवक के साथ पेसो को लेकर की अड़ीबाजी मामला हुआ दर्ज _ आरोपी फरार
पिपरिया _ फरियादी सचिन पिता कृष्ण कुमार साहू निवासी महाराणा प्रताप वार्ड पिपरिया के द्वारा मंगलवारा थाने आकर बताया कि वार्ड के ही अनिल उर्फ अंबानी कहार, मोगली उर्फ विकास कहार, दीपक कहार एवं कल्लू उर्फ सूरज कहार उक्त चारों आरोपियों के द्वारा गत रात्रि को नलकूप के पास महाराणा प्रताप वार्ड में अकारण रास्ता रोककर गंदी गंदी गालियां दी गई एवं शराब पीने के लिए पैसे मांगे अड़ीबाजी की गई, मंगलवारा थाने द्वारा रिपोर्ट के आधार पर धारा 341, 294, 327, 323, 506, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है ।पिपरिया _ फरियादी सचिन पिता कृष्ण कुमार साहू निवासी महाराणा प्रताप वार्ड पिपरिया के द्वारा मंगलवारा थाने आकर बताया कि वार्ड के ही अनिल उर्फ अंबानी कहार, मोगली उर्फ विकास कहार, दीपक कहार एवं कल्लू उर्फ सूरज कहार उक्त चारों आरोपियों के द्वारा गत रात्रि को नलकूप के पास महाराणा प्रताप वार्ड में अकारण रास्ता रोककर गंदी गंदी गालियां दी गई एवं शराब पीने के लिए पैसे मांगे अड़ीबाजी की गई, मंगलवारा थाने द्वारा रिपोर्ट के आधार पर धारा 341, 294, 327, 323, 506, 34 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है, आरोपियों की तलाश जारी है ।