नेकी की दीवार पहुंची ग्राम कुर्सी खापा, वितरित किए गर्म कंबल और कपड़े
पिपरिया, नेकी की दीवार अमृत सेवा समिति द्धारा ग्राम कुर्सीखापा मे कडकडाती ठंड मे बुजुर्गों को कम्बल एवं स्कूली बच्चों को नये स्वेटर जर्किन वितरित किये गये
ये सेवा स्वर्गीय विजय कुमार जी जैन की स्मृति मे परिवार के रीतेश जैन और माता उर्मिला जैन द्धारा की गई।
नेकी की दीवार में अनेक कपड़ो के स्टाल मे समस्त जरूरतमंद स्कूली बच्चों एवं ग्राम वासियों ने लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच बच्चन द्धारा अमृतसेवा समिति के सर्मपण सेवा भाव से प्रसन्न होकर समिति की सदस्यता ग्रहण की।अमृत सेवक शाहिद खान श्रीमती नुसरत खान ने अपने जन्मदिन पर अमृतसेवा मे कम्बल भेट किए
।समस्त ग्रामवासियों, स्कूल प्रबंधन ग्राम सरपंच द्धारा समस्त अमृत सेवकों का आभार प्रकट किया,
अमृतसेवा समिति द्धारा जैन परिवार समस्त ग्राम वासियों और स्कूल प्रबंधन का
और नगरवासियों के सहयोग का आभार प्रकट किया।
आज की नेकी की दीवार मे अमृतसेवक सुखदेव सिंह कालोटी,वीरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रीतम चौरसिया, सुजीत पटवा, मनीष भार्गव श्रीमती ममता नागोत्रा ,तेजू साहू,ज्ञानी सुरजीत सिंह अरूण गढ़वाल उपस्थित थे।
ओर अधिक पढ़े